हसनपुर के पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केन्द्रीय रेल मंत्री से हसनपुर रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं को बढ़ाने, प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाने, हसनपुर से लंबी दूरी हेतु अर्थात दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई,
नेहाल अहमद Nnews 24
अमृतसर आदि जगहों हेतु ट्रेनों का परिचालन करने तथा महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव हसनपुर स्टेशन पर करने की मांग की है l उन्होंने कहा कि समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड रेलवे जंक्शन यात्री व माल भाड़ा देने में आगे है l बावजूद यहां लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है l उन्होंने सहरसा, खगड़िया, जमालपुर होते हुए कोलकाता के लिए साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन का इस हसनपुर रूट से करने की मांग करते हुए कहा है कि इस रूट से एक भी कोलकत्ता के लिए ट्रेन का परिचालन नही हो रहा है l उन्होंने कहा कि बिथान-कुशेश्वर स्थान रेललाइन का कार्य धीमी गति से हो रहा है l निर्माण कार्य में और भी तेजी लाने की जरूरत है l उन्होंने कहा कि उपरोक्त मामलों को लेकर वो जल्द ही समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक से मिलेंगे l

No comments:
Post a Comment